भदोही जनपद में एक बार फिर सियासी भूचाल देखने को मिल रहा है. एक वायरल रिकार्डिंग में एसपी साहब को भगवान कहकर विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ मुखबीरी करते सुनाई पड़ रहा ब्लाक प्रमुख सलाखों में पहुंच गया है। क्षेत्र में इसे लेकर विभिन्न तरह चर्चाएं हो रही है। खबरों के मुताबिक एक पुराने मामले में फर्जी पता बताकर असलहा लाइसेंस प्राप्त करने को लेकर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की अदालत ने ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्र की जमानत याचिका को निरस्त कर दिया, जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में उन्हें जेल भेजा गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा पर आरोप है कि वर्ष 2010 से पूर्व कौलापुर के पता पर असलहा लाइसेंस लिया था, जबकि मूल रूप से वह सैदाबाद के खटपटिहा के निवासी रहे। 2011 में तत्कालीन एसओ कपिलदेव तिवारी ने स्वत: संज्ञान में लेते हुए प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोर्ट की ओर से कई बार हाजिर होने के लिए पत्र जारी हुआ, लेकिन हाजिर नहीं हुए। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया, जिसके क्रम में वह शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय की अदालत के समक्ष पेश हुए। कोर्ट ने सुनवाई के बाद प्रमुख को जेल भेजने का आदेश सुनाया। जहां पहले जेल भेजे जाने की खबरें आईं, वहीं बाद में ब्लाक प्रमुख के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना सेंटर भदोही एल-१ अस्पताल में भेजने की खबर भी समक्ष है।

सुर्खियों में रहे हैं ब्लाक प्रमुख – ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के भतिजे ज्ञानपुर ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा विगत् कई महीनों से सुर्खियों में चल रहे हैं. जिन पर विधायक विजय मिश्रा व उनकी पत्नी एमएलसी रामलली ने विरोधियों के इशारे पर सजिशन हत्या को लेकर रेकी कराने सहित असलहे को लेकर भी आरोप लिखकर राज्य व केंद्र सरकार को भेजा था. इसके बाद भी ब्लाक प्रमुख पर कोई कानूनी शिकंजा नहीं कसा गयाा. विधायक के खिलाफ साजिश में शामिल नहीं होनें का ब्लाक प्रमुख द्वारा कई महीनों से जो मीडिया समक्ष लगाातार दावा किया जाता रहा, वो पिछले सप्ताह तार-तार हो चुका है, जब से भदोही एसपी से बातचीत की रिकार्डिंग उनकी लीक हुई है. वैसे रिकार्डिंग में विधायक के खिलाफ मुखबीरी करते ब्लाक प्रमुख एसपी साहब को भगवान कहकर प्रसन्न्न करते भले सुनाई पड़ रहे हैं लेकिन वर्षों से न्यायालय में नहीं हाजिर होने को लेकर अब चर्चा तेज हो गई है।

खबर या प्रतिक्रिया ‘सशक्त समाज न्यूज’ पर सिर्फ EMAIL भेजिये, 9892746387 पर संपर्क भी कर सकते हैं…
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES