काशी-प्रयाग मध्य अंतर्गत गोपीगंज के कौलापुर गांव में स्थित ‘बाबा पांडवा नाथ मंदिर’ प्रांगण में पुरूषोत्तम माह के पावन मौके पर कथावाचक पंडित शिव प्रकाश चतुर्वेदी ने कथावाचन शुभारंभित किया है, जहां रविवार को अपने प्रवचन में उन्होंने कहा है कि जैसे ईश्वर की कृपा व आशीर्वाद के बिना कुछ संभव नही है..वैसे ही भागवत की कृपा बिना कोई मोक्ष नही पा सकता है। पंडित जी ने आगे कहा कि माता पिता गुरुजन और गाय की सेवा बढ़कर कोई सेवा नही है। जो माता-पिता, गुरू या गौ का अपमान करता है, उसका सारा पुण्य समाप्त हो जाता है और वह नरकगामी होता है। इस मौके पर उन्होंने पुरूषोत्तम महात्म्य की भी विस्तृत चर्चा की।

फिलहाल कथा का आयोजन सुबह में किया जाता है, जहां काफी श्रोता मौजूद रहते है। कथा के दौरान चूंकि कोरोना काल चल रहा है, इसलिए सामाजिक दूरी व इस महामारी के प्रति जागरूकता अभियान का ध्यान भी दिया जा रहा है। रविवार को पत्रकार अंकित पाण्डेय के तरफ से मौजूद श्रोताओं को प्रसाद वितरण किया गया।

खबर या प्रतिक्रिया ‘सशक्त समाज न्यूज’ पर सिर्फ EMAIL भेजिये, 9892746387 पर संपर्क भी कर सकते हैं…
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES