पहले तो उसने विधवा को प्रेमजाल में फंसाकर चार साल तक शोषण किया फिर कन्नी काटने लगा। तब विधवा ने पंचायत में गुहार लगाई और पंचायत ने दोनों की शादी करा दी। बिहार के पूर्णिया जिले के कसबा थाना के नगर पंचायत वार्ड संख्या 17 के अंतर्गत मनोच गांव के विनोद उरांव और विधवा हिना ऋषि के बीच पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग के चलते जिस्मानी रिश्ते बन गये। दोनों पहले से शादीशुदा भी थे लेकिन हिना के पति की मौत हो गयी थी। इस बीच उसका प्रेमी विनोद शादी से मुकर गया तब लड़की उसे खींचकर पंचायत में लाई जहां दोनों जाति के लोग बैठे। पहले तो पंचायत ने हिना की अस्मत का सौदा लगाना चाहा लेकिन जब हिना ने पैसे लेने से इंकार कर दिया तो पंचायत ने दोनों को शादी करने का फैसला सुनाया। भरी पंचायत में ही विनोद ने हिना की मांग में सिन्दूर भरा। प्यार के झांसे में आकर हिना अपने बेटे छोड़कर विनोद के साथ भाग गयी थी। शादी का झांसा देकर चार साल हिना का यौन शोषण करने के बाद विनोद उसे ठुकराना चाहता था। हिना को इसकी भनक लगी और वह उसे घसीट कर पंचायत में लाई। हिना ने भरी पंचायत में कहा कि अब उनके साथ कौन शादी करेगा लेकिन विनोद ने कहा कि उसके घर में पहली पत्नी है उसे समझा बुझाकर इसे अपने घर ले जायेगें। फ़िलहाल हिना विनोद से ब्याह दी गई है। (साभार – झांकी by अजय भट्टाचार्य)