अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के निर्माण का श्रीगणेश ५ अगस्त को हो रहा है। विश्वभर के करोड़ों हिंदुओं को इसी ऐतिहासिक क्षण की प्रतीक्षा थी। ऐसी भावना के साथ एक पत्र शिवसेनापक्षप्रमुख व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को भेजा है। इस पत्र में उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन और उसमें शिवसेना की सहभागिता की यादों पर भी रोशनी डाली।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के समारोह पर अपार खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी भी प्रभु श्रीराम पर अपार श्रद्धा है। शिवसेनाप्रमुख श्री बालासाहेब ठाकरे के आदेश के बाद हजारों शिवसैनिक अयोध्या आंदोलन में शामिल हुए। इसकी भी याद उद्धव ठाकरे ने दिलाई। उस आंदोलन में शिवसेना ही सामने थी और देशभर के सभी अखबारों ने भी शिवसेना के शामिल होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इन सभी खबरों के कतरन का संग्रह ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को सुपुर्द किया गया।
एक करोड़ का दान जमा
‘बिनु सेवा जो द्रवै दीन पर राम सरिस कोउ नाही’ संत तुलसीदास के इस दोहे का उल्लेख करते हुए उद्धव ठाकरे ने अपने पत्र में कहा कि ‘राम-काज’ हेतु मैंने जब अयोध्या का दौरा किया था तब राम मंदिर के निर्माण के लिए मैंने शिवसेना की ओर से एक करोड़ रुपए का दान देने का संकल्प किया था। यह रकम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के खाते क्रमांक ३९१६१४९५८०८ (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अयोध्या-२५१० शाखा) में २७ जुलाई को आरटीजीएस के माध्यम से जमा की गई है। ऐसा भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पत्र में उल्लेख किया है।
शिवसेनाप्रमुख के स्मृतिस्थल की
पवित्र मिट्टी अयोध्या रवाना
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख श्री बालासाहेब ठाकरे का एक ही संकल्प था….अयोध्या में राममंदिर होना ही चाहिए! शिवसेनाप्रमुख का यह संकल्प आज पूरा हो रहा है। शिवतीर्थ पर उनके स्मृतिस्थल की पवित्र मिट्टी भी ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास के पास सुपुर्द की गई है।

खबर या प्रतिक्रिया ‘सशक्त समाज न्यूज’ पर सिर्फ EMAIL भेजिये, 9892746387 पर संपर्क भी कर सकते हैं…