उत्तर प्रदेश सहित भदोही जिले में जिस प्रकार से ब्राह्मणों की हत्या एवम् उत्पीड़न के मामले चरम सीमा पर है, उसे रोकने के लिए विभिन्न संगठनों में रणनीति बनने लगी है। एक ऐसी ही आकस्मिक मिटिंग ‘राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा’ संगठन की जिला इकाई ने भी किया, जहां सत्ता-शासन की बेलगाम कार्यवाही पर ब्राम्हणों ने चर्चा की।
गौरतलब है कि भदोही जिला कार्यालय छतमी में ‘राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा’ की जिलाध्यक्ष पंडित अम्बरीष तिवारी के नेतृत्व में बैठक हुई, जिसमें अम्बरीष तिवारी ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो जिले का कोई भी ब्राह्मण अपने आप को सुरक्षित न समझे. जब सरकार की मदद करने के बाद भी लोग प्रताड़ित किये जा रहे है तो, हमारी और आपकी क्या औकात है..? जो अपने आपको सुरक्षित समझ रहे हैं इस सरकार में, वो सिर्फ पुलिस थाने का चक्कर काटकर देख लें न्याय पाने का अनुभव मिल जाएगा. इस समय पूर्ण रूप से जातिवाद राजनीति सत्ता-शासन कर रही है, जो हम सब के विप्र समाज को मंजूर नही है। विप्र समाज सदैव सबके कल्याण की बात करता है लेकिन आज उसके सुरक्षा की कोई भी बात नही कर रहा है। लगातार आए दिन उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या की जा रही है, जो अब असहनीय हो गया है । इस सरकार में ना ही महिलाएं सुरक्षित है और ना ही पुरुष…इस समय सरकार का द्वारा लाॅ एन्ड आर्डर बिल्कुल फेल चल रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस समय उत्तर प्रदेश में केवल पहचान करके ब्राह्मण नेताओ को प्रताड़ित किया जा रहा है, जो अपने विप्र समाज की सुरक्षा हेतु आवाज़ उठा रहा है। आगे श्री तिवारी ने कहा कि जब सरकार के समर्थक विधायक व भाजपाई ही शासनिक-प्रशासनिक अधिकारियों से प्रताड़ित हो रहे हैं तो आम जनमानस की सुनवाई कैसे होगी. भदोही जिले में अब गांव गांव जाकर संगठन ब्राह्मण समाज को जागृत करेगा और ब्राह्मण एकत्रित करने हेतु सदस्यता अभियान चलाएगा, जहां विप्र समाज के युवाओं से सादर अनुरोध किया जाएगा कि आप सब अपनी ताकत को पहचानें और अब नीद से जागिए.
खबर या प्रतिक्रिया ‘सशक्त समाज न्यूज’ पर सिर्फ EMAIL भेजिये, 9892746387 पर संपर्क भी कर सकते हैं…