सत्ता-शासन भले ही राजनीतिक दबाव व विभिन्न साजिशों से इंकार करे लेकिन दनादन सक्रिय कार्यवाही अब भदोही जनपद वासियों के समक्ष खुद ही बहुत कुछ बयां कर रही हैं। फिलहाल खबर है कि बाहुबली विधायक विजय मिश्र के ‘हॉट मिक्स प्लांट’ की जमीन पर आनन-फानन में पैमाइश करने राजस्व टीम पुलिस बल के साथ पहुंची. जहां उस समय हड़कंप मच गया, जब अजीबोगरीब परिस्थिति में पैमाइश अधिकारी को एक पागल कुत्ते ने दौड़ाकर काट लिया. इसे लेकर क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही हैं..✍️
गौरतलब है कि पट्टे की जमीन पर भारी मात्रा में सरकारी बालू खनन टेंडर प्राप्त बालू बाहुबली विधायक विजय मिश्रा द्वारा डंप कराने की शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अचानक जमीन की पैमाइश कराई। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञानपुर के नायब तहसीलदार अंजनी कुमार ने कानून-गो और लेखपाल को लेकर जमीन की नापजोख की। बताया गया कि 31 लोगों को जमीन पट्टा की गई है, जिनमें से आठ लोगों ने अब तक कब्जा नहीं लिया है। पुलिस बल के साथ धनापुर पहुंची राजस्व टीम में नायब तहसीलदार अंजनी कुमार, लेखपाल अमरेश पांडेय, रमाशंकर लाल शामिल थे। टीम ने जैसे ही पैमाइश शुरू की, गहमागहमी बढ़ गई। अधिकारियों के मुताबिक जिस स्थान पर विधायक का ‘हॉट मिक्स प्लांट’ लगा है, वहीं बगल में स्थित 18 बीघा आठ बिस्वा जमीन में कुल 31 लोगों को पट्टा आवंटन किया गया है, जिसमें अभी तक आठ लोग कब्जा नहीं पा सके हैं। कब्जा न पाने वालों में श्रीनाथ, श्यामलाल, भुटाऊ देवी, मुन्नीलाल विश्वकर्मा, जाहिल गौतम, बिट्टन देवी, तौलन शामिल हैं। नायब तहसीलदार ने बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी।
बाहुबली विधायक विजय मिश्र के ‘हॉट मिक्स प्लांट’ जमीन पर हो रही पैमाइश के दौरान बुधवार को नायब तहसीलदार अंजनी कुमार को एक पागल कुत्ते ने दौड़ाकर काट लिया। इसके बाद इलाज की खातिर वह वहां से चले आए। टीम में शामिल अन्य कर्मचारियों ने पैमाइश का कार्य जारी रखा। दोपहर बाद पैमाइश पूरी कर वे लौटे। ऐसी खबरें मीडिया में जगजाहिर होने से क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चाएं तेज हो चुकी है…
कालभैरव का तांडव – विधायक विजय मिश्रा के ब्राम्हण समर्थकों के साथ स्थानीय पंडा-पंडितों द्वारा नायब तहसीलदार को कुत्ता काटने की घटना को कालभैरव का प्रकोप बताया जा रहा है. कहते हैं चूंकि शासनिक-प्रशासनिक अधिकारी अपनी खामियों को छिपाने के लिए हर मामले से विधायक मिश्रा का नाम जोड़ दे रहे हैं. इसलिए माँ विंध्यवासिनी के परमभक्त विधायक विजय मिश्रा के समर्थन में यह ‘कालभैरव’ के तांडव की हाजिरी थी. जगजाहिर है कि शास्त्रों में ‘कालभैरव’ को देवाधिदेव महादेव का तांडवी स्वरूप माना जाता है, जिनकी सवारी कुत्ता श्रेष्ठ वर्णित है।
जेल में हैं विधायक – रिश्तेदार के साथ संपत्ति विवाद में न्यायिक हिरासत के तहत बाहुबली विधायक विजय मिश्र चित्रकूट जेल में बंद हैं. फिर भी उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं हैं. फिलहाल सरकारी टेंडर प्राप्त बालू खनन के स्टोरेज स्थान को लेकर किसी मैनेजर या पारिवारिक सदस्यों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया यह पड़ताल लिखने तक मीडिया में नजर नहीं आ रही थी। हालांकि जहां कुछ क्षेत्रवासी शासन-प्रशासन द्वारा अपने विधायक के खिलाफ विभिन्न मामलों को जोड़ते देख आक्रोश में हैं, वहीं कुछ चुटकियां ले रहे हैं कि गोपीगंज पुुुलिस थाना के जाबांज पुलिसकर्मी एक पागल कुुत्ते से शासनिक अधिकारी को भी बचा तो नहीं पाए।
