भदोही जनपद में जहां विद्युत विभाग के संविदाकर्मियो का जीवन जिंदगी-मौत के बीच उलझा रहता है, वहीं बिजली के झटके से ज्यादा विभागीय करंट भी मानवता की दहलीज पर सन्न कर देता है। गोपीगंज के गेराई में स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए विभिन्न मांग के साथ चेतावनी भी दी है।

गौरतलब है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से आए दिन संविदाकर्मियों को विभिन्न कार्य बिना सुरक्षा के पूर्ण करना पड़ता है. अधिकांश मामलों में बिजली के झटके से ज्यादा सहयोग विहिन होकर विभागीय करंट झेलना पड़ता है। ताजा मामले में जानकारी के मुताबिक गेराई विद्युत उपकेन्द्र में संविदा लाइनमैन के रूप में होलपुर निवासी अन्तराज बिन्द कार्य करता था, जो बीते 27 जून को अन्तराज बिजली सही करते समय करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। परिजनों ने अपने हिसाब से खूब इलाज कराया लेकिन दो माह बाद काफी पैसा खर्च होने के बाद परिजन हताश और निराश हो गये है क्योकि अब इलाज उनके वश का नही है। बीमा कम्पनी बेसिल भी संविदाकर्मी का इलाज नही करा रही है। ऐसी ही कई मांग को लेकर उपकेन्द्र में तैनात संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन भी सौपा। पीडि़त के भाई लालबहादुर का आरोप है कि बीते दो महिने में न तो विभाग और नही बीमा कम्पनी के तरफ से कोई सहायता मिली। जबकि घटना के समय सभी ने आश्वासन दिया था। कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नही होगी तो सभी संविदाकर्मी कार्य का बहिष्कार करने पर विवश होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। इस दौरान पंकज, गिरधारी, सत्यम, अयोध्या,शुरेश कुमार, शिवचन्द, नीरज पाण्डेय, शिवबालक, राम बिलास, सूर्यमणि, कन्हैया लाल यादव, अभिषेक कुमार, रविन्द्र कुमार, जटाशंकर प्रजापति और अशोक यादव समेत काफी लोग मौजूद थे।

खबर या प्रतिक्रिया ‘सशक्त समाज न्यूज’ पर सिर्फ EMAIL भेजिये, 9892746387 पर संपर्क भी कर सकते हैं…
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES