भदोही जनपद में गुरुवार के दिन एक सनसनीखेज खबर काफी चर्चा में रही. औराई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तिऊरी लोहरपुरवा में एक ‘जिलाबदर अपराधी’ को पकड़नें के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। घटनाक्रम के मुताबिक बुधवार की रात ‘जिलाबदर अपराधी’ बादल सोनकर उर्फ नान्हक को पकड़ने के लिए पुलिस ने गाली, गोली, लात-मुक्का और ईंट-पत्थर का सामना किया और किसी तरह ‘बादल एण्ड फैमिली’ से छिपकर अपनी गाड़ी तक पहुंचे पुलिस के जवान। फिर भी ‘बादल एण्ड फैमिली’ औराई कोतवाल ‘रामजी यादव एण्ड पुलिस टीम’ पर भारी पडे़ और घेरकर पुलिस गाड़ी की चाभी छीनकर खेत में फेंक दी। ऐसे कई सनसनीखेज तथ्य हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि एफआईआर काॅपी में दर्ज है।
गौरतलब है कि एक ‘जिलाबदरी’ की गिरफ्तारी के समय औराई कोतवाल रामजी की टीम कुछ यूं संकट में फंसी कि अतिरिक्त फोर्स बुलाने के लिए थाना को सूचित करना पड़ा, तब कहीं जाकर ‘बादल एण्ड फैमिली’ को काबू में किया गया। जब तक औराई थाने से अतिरिक्त फोर्स नही आई, उस दौरान तक संकट की घड़ी में भी औराई पुलिस के जवानों ने अपराधी बादल सोनकर उर्फ नान्हक का ‘हाथ’ नही छोड़ा और बडे़ ही साहसिक ढ़ंग से बादल के परिवार का सामना करते रहे। फिलहाल यहां अपराधी बादल तो पकड़ा गया लेकिन तंमचा लेकर उसके घर का कोई ‘लड़का’ फरार हो गया। हालांकि पुलिस को भले ही तमंचा नही लेकिन तमंचा ‘संचालक’ को पकड़ने में सफलता मिली।
5 घंटे चली मुहिम – जिलाबदर अपराधी बादल सोनकर उर्फ नान्हक सहित उसके परिवार सहित कई लोगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना बुधवार की रात 11:05 पर घटती है और खुद औराई कोतवाल द्वारा एफआईआर गुरूवार की भोर में 4:18 पंजीकृत हुआ। इस घटना के होने और एफआईआर दर्ज होने में पांच घंटे से अधिक का समय लगा। खुद ‘पुलिस’ के मामले में ही ‘पुलिस’ ने देर कर दिया या करीब पांच घंटे तक यह घटनाक्रम चला। ऐसा सवाल उठ रहा है लेकिन पुलिस की इस ‘जाबांजी’ का कोई जवाब नही है कि एक ‘जिलाबदर’ अपराधी को उसके ‘घर’ से ही गिरफ्तार कर लिया।
मुख्यालय में मौन कारतूस की आवाज – भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने औराई कोतवाल रामजी यादव के द्वारा दर्ज कराये गये ‘एफआईआर’ में ‘फायरिंग’ की बात को नकारते हुए केवल धक्का-मुक्की की बात मानी। अब यहां सवाल पैदा होता है कि आखिर कोतवाल रामजी यादव ने फायरिंग की बात एफआईआर में क्यों कही.? या कोतवाल ने एसपी साहब को मामले की सही जानकारी नही दी.? मीडियाकर्मियों में यहां गुरूवार को दिनभर चर्चा रही कि कनपटी के बगल से सन्न कर देने वाले निकले कारतूस की आवाज मुख्यालय पहुंचते मौन क्यों हो गई। देखिए👇https://youtu.be/K_NJnNCwhZc
सशब्द प्रेस विज्ञप्ति में – आज दिनांक 27 अगस्त 2020 को गुण्डा जिलाबदर अपराधी बादल सोनकर तियुरी जौहरपुरवा को बीती रात गिरफ्तार करने गयी औराई पुलिस के साथ बुधवार की रात मुजाहमत हुई थी। जिसके सम्बंध में थाना औराई पर मु0अ0सँ0 206/20 धारा-307,186,332,353, 342, 336 224,225,504, भादवि का अभियोग 15 नामजद व 20 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी की जा रही है। (गुरूवार दोपहर 1.57 पर)
👉थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षक श्री रामजी यादव मय हमराह टीम द्वारा मु0अ0सं0 206/2020 धारा 307,332 353,342,186,336,224 225,504 भादवि से संबंधित वांछित जिला बदर अभियुक्त बादल सोनकर उर्फ नान्हक पुत्र हीरालाल सोनकर उर्फ हीरई निवासी तिउरी लोहरपुरवा थाना औराई जनपद भदोही को उसके घर से मुजहमत के दौरान गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। (गुरूवार सराहनीय कार्य दिनचर्या रिपोर्ट में 7 बजकर 19 मिनट पर)
