उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में कोरोना संकट के दौरान पहला बार ऐसा क्षण आया, जब जनप्रतिनिधि व अधिकारी ही नहीं बल्कि उपस्थित लोग भी मास्क में नजर आए. वैसे संक्रमितों के संपर्क में रहकर भी जनप्रतिनिधि टीम के साथ बेफिक्र टहलते रहे हैं लेकिन शायद अब फिक्रमंदी आ गई हो।

हरी झंडी दिखाते हुए ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा

खबर के मुताबिक संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली बुधवार को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ने निकाली। विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी व विजय मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव और जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों सहित आशा बहुओं, एएनएम को घर-घर जाकर संचारी रोग नियंत्रण की जानकारी देने पर जोर दिया। डीएम ने कहा कि हर क्षेत्र में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया जाए। सीएमएस डा.जी लाल व एचके त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

फिलहाल बेफिक्र बिना मास्क टोली में चलने वाले जनप्रतिनिधियों व नेताओं को शायद औराई विधायक दीनानाथ भास्कर के गनर-ड्राईवर वगैरह के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने बाद होश आ गया. जहां उक्त कर्मचारियों के साथ निरंतर साथ रहने पर खुुद की कोरोना निगेेटिव रिपोर्ट के बाद भी विधायक होम क्वारंटीन हो गए, वहीं अन्य में भी फििक्रमंदी बढ़ी तो मास्क मुख पर नजर आने लगे. १४ जून की उपरोक्त तस्वीर में स्भ्पष्ट है कि भदोही सांसद के यहां बिना मास्क दरबार सजा था और वहां से लौटने के बाद ही औराई विधायक के स्टाफ कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे. जनप्रतिनिधियों की गंभीर चर्चा मिटिंग के बगल में, बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के उनके कर्मचारियों का भी आपसी एकजुटता प्रेम देखा जा सकता है। वैसे यह भदोही जनपद हेल्थ विभाग ही बता सकता है कि इस गठबंधन संपर्क में नजर आ रहे दर्जनों में से कितने लोगों का स्वैब जांच हेतु खून लिया गया या जनपदीय सम्मानित नेताओं व उनके कर्मचारियों को राम भरोसे छोड़ दिया गया।

खबर या प्रतिक्रिया ‘सशक्त समाज न्यूज’ पर सिर्फ EMAIL भेजिये, 9892746387 पर संपर्क भी कर सकते हैं…
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES