प्रयागराज मांडा क्षेत्र के बभनी हेठार गांव में कोटेदार की दबंगई से ग्रामीणों को अनाज नहीं मिल पा रहा है, जिसका नाम सूची में है उसेे भी कोटेदार राशन देने से इंकार कर रहा है। ऐसा आरोप लगाते हुये कुछ ग्रामीण कहते हैं कि सीधे-सीधे कोटेदार यहां राशन पर डाका डाल रहे हैं।

गौरतलब है कि यहां मजदूरी करके मनरेगा से कमाने वाले गरीब परिवार को भी राशन देने से कोटेदार इनकार कर रहा है। प्रदेश की सरकार भले ही हर गरीब की खुशहाली के लिए राशन पर करोड़ों रुपये खर्च रही है, लेकिन मेजा तहसील के मांडा ब्लॉक में अफसरों की लापरवाही से दबंग कोटेदार महेश कुमार जयसवाल गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं। उन्हें किसी का डर नहीं है और उपभोक्ताओं का आरोप है कि कोटेदार इतने बेफिक्र हैं कि किसी से भी शिकायत करने की बात खुद कहते हैं। कोटेदार महेश जयसवाल की दुकान में राशन ले रहे है लोगों ने बताया कि राशन एक यूनिट पर आधे किलो राशन कम भी दिया जाता है, वहीं गांव के मुसहर बस्ती के लोगों ने बताया कि कोटेदार आए दिन हम लोग राशन लेने जाते हैं तो अभद्रता भी करता है। फिलहाल ऐसी स्थिति में रोचक यह भी है कि संबंधित विभाग के अधिकारी संज्ञान आखिर क्यों नहीं लेते हैं, जबकि योगी सरकार ने सख्त आदेश दे रखा है।

(Report by abhishek mishra)

खबर या प्रतिक्रिया ‘सशक्त समाज न्यूज’ पर सिर्फ EMAIL भेजिये…
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES