उत्तर प्रदेश के पुर्वांचली विधायक दिनेश चौधरी पिछले कई दिनों से मुंबई में लगातार घंटी बजा रहे हैं, जोकि जौनपुर के केराकत विधानसभा से विधायक हैं। परदे के पीछे से पुर्वांचल के लोगों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करके आंतरिक चर्चा रहे हैं।
गौरतलब है कि केराकत विधायक दिनेश चौधरी द्वारा मुंबई के समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से विगत् १० दिनों से आंतरिक बातचीत चल रही है, जिसके माध्यम से उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से उत्तर भारतीयों को कहा है कि इस कोरोना संकट के क्षण में वेे सदैव उपस्थित हैं। ऐसा उन्होंने मुंबई-डोंबीवली के भाजपा युवा नेता रवि सिंह ठाकुर के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तकरीबन अभी तक ८० लोगों से बातचीत के माध्यम से कहा। रवि सिंह बताते हैं कि दिनेश चौधरी सिर्फ जौनपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के विभिन्न विधान सभा क्षेत्र में भी विभिन्न संस्थाओं को सहयोग करके अन्न-राशन सहित विभिन्न खाद्य सामग्री वितरण मुहिम की अलख जगाये हुये हैं। मुख्यतः उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुर्वांचल लौट रहे परदेशियों को यदि कोई भी स्थानीय समस्या उत्पन्न हो रही है तो मजबूती के साथ मदद सहित निस्तारण हेतु तैयार हैं। खबर है कि गत् दिनों उन्होंने मुंबई के कई बड़े उत्तर भारतीय नेताओं सेे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत की, जिसमें कृपाशंकर सिंह, अमरजीत मिश्रा, संतोष पांडे जैसे कई नेताओं का समावेश रहा। रवि सिंह ठाकुर के साथ में पुर्वांचली ग्राम प्रधान व वहां के कुछ विधायकों के साथ मिलकर वेब कॉन्फ्रेंसिंग की, जिसमें मजदूरों की समस्याओं को कैसे दूर किया जाए…इस विषय पर चर्चा की गई। फिलहाल दिनेश चौधरी के इस कदम से उनके अच्छे कार्यों की चर्चा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि पुर्वांचल के सैकड़ो लोगों की जुबां से हजारों तक पहुंच रही है।

खबर या प्रतिक्रिया ‘सशक्त समाज न्यूज’ पर उपरोक्त सिर्फ EMAILभेजिये…

डीएम-एसपी सक्रिय, इलाका बाहुबली विधायक का, फिर भी ‘प्रधान व सेकेट्ररी’ बने भ्रष्टाचारी गुंडें.!

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES