राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लालानगर टोल प्लाजा की वजह से भदोही जनपद पर एक बार फिर से भ्रष्टाचार का कलंक लगा है, जिसका पर्दाफाश विधायक विजय मिश्रा ने किया। फिलहाल टेंडर प्राप्त मध्यप्रदेशी की तिजोरी भरने के लिये स्थानीय संचालक केंद्र सरकार से भी गद्दारी करके ठगहारी करने से बाज नहीं आये।

गौरतलब है कि भदोही जनपद के लालानगर टोल प्लाजा संचालकों पर कोरोना संकट में केंद्र सरकार से गद्दारी करके राजस्व में लाखों की घपलेबाजी का आरोप लगा है, जिसके बाद चहूओर चर्चा तेज है। जहां इस संकट की घड़ी में देशवासियों के साथ भदोहीवासियों द्वारा 100-100 रूपये पीएम केयर्स फंड में जमा किया जा रहा है, वहीं लाॅकडाऊन में मिली सरकारी ढ़ील की कील ठोककर लाखों रूपये के राजस्व घोटाले को अंजाम दिया गया। विशेष सुत्रों की मानें तो इस भ्रष्टाचार के पीछे कई कारण हैं और संचालकों की मजबूरी भी है। मुख्यतः यहां का टेंडर किसी मध्यप्रदेशी कंपनी के पास है, जिसे स्थानीय ठेकेदार संचालक प्रतिदिन 1लाख रूपये देते हैं। इसी तरह 22 लाख कुछ हजार रूपये नियमित निर्धारित सरकारी राजस्व खाते में जाता रहा है। इसके बाद लाॅकडाऊन में सरकार ने निर्धारित धनराशि में ढ़ील देकर सुविधा व कलेक्शन के अनुसार धनराशि राजस्व भेजने की सहूलियत दे दी, जिसका फायदा उठाकर मध्यप्रदेशी कंपनी से ठेके पर लेकर टोल प्लाजा चला रहे संचालकों ने साफ़्टवेयर के सहारे जमकर धांधलीबाजी को अंजाम देने का कार्य किया और राजस्व 4-5 लाख पर लाकर खड़ा कर दिया। इस धांधलीबाजी के पीछे मुख्य कारण यह भी है कि इस टोल प्लाजा को ठेके पर लेकर संचालित करने में जुटे करीबन 1 दर्जन स्थानीय संचालक इसमें 5 से 10 रूपये सैकड़ा ब्याज पर लेकर इन्वेस्ट किये हैं।

विवादों से गहरा नाता – पिछले वर्षों में जहां निर्धारित दर से अधिक वसूली के लिये शासनिक अर्थदंड लालानगर टोल प्लाजा पर लगें हैं, वहीं विवादों में घिरे रहने का लंबे समय से नाता रहा है। रोडवेज बस चालक से मारपीट का मामला हो या वाहन चालकों से विवाद..भदोही जनपद के लिये यह टोल प्लाजा भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मामलों से कलंक केन्द्र के शिवाय कुछ नहीं।

भदोही का ऐ टोल प्लाजा, ‘मोदी सरकार’ से कर रहा ठगहारी.!

खबर या प्रतिक्रिया ‘सशक्त समाज न्यूज’ नेटवर्क पर sashaktsamaaj@gmail.com के माध्यमश्रोत EMAIL भेजिये, हिंदी में होने पर सशब्द प्रकाशित करने हेतु हम प्रयासरत हैं….
Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES