भदोही जिले के गोपीगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले धीरपुर गांव में मुंबई से बेरोजगार होकर गए चार लोग अपने ही भाई व उनकी पत्नी पर जुर्म ढ़ाकर गुंडागर्दी कर रहे है। इनकी गुंडई का आलम यह है कि उक्त लोगों ने पहले अपने भाई को पीटा,उसके बाद उनकी पत्नी के साथ भी न सिर्फ छेड़छाड़ व पिटाई की बल्कि उनके गले से सोने का चैन भी छीन लिया और घर मे बंद कर दिया। परिजनों की बर्बरता के कारण घायल दंपत्ति दहशत के कारण अपना ही घर छोड़कर अन्यत्र रह रहे है, जबकि प्रतिद्वंद्वी लगातार उक्त दंपत्ति को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसके बाद महिला ने जान बचाने व न्याय के लिए भदोही एसपी से गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि भदोही पुलिस एसपी रामबदन सिंह को दिए ज्ञापन में गोपीगंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले बैदा खास के धीरपुर गांव की रहने वाली गीता देवी ने बताया है कि वे सीधी-साधी गृहणी है, जो कि अपने पति के साथ रहती है। ज्ञापन के मुताबिक 21 मई को महिला के जेठ चिन्तामणि पुत्र कैलासनाथ दुबे व उनके पुत्र सुनील व ब्रिजेश व उनके देवर इंद्रमणि दुबे आपस में सांठगांठ कर महिला के घर पर चढ़कर बिना कारण पिटाई करने लगे। इतना ही नही उक्त लोगों ने मिलकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही सुुनील नेे उनके गले से सोने का चैन भी छीन लिए। इस दौरान वह महिला बुरी तरह घायल हो गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से इलाज के बाद घर पहुचीं गीता देवी को पुनः उक्त लोगों ने गाली गलौच करते हुए एक घर मे बंधक बना दिया और घर से बाहर निकलने पर पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी देने लगे। डर से घबरा कर महिला बेहोश हो गई। माहिला ने ज्ञापन में आगे बताया कि इन सब घटना के बाद उक्त लोगों के गुंडागर्दी का आलम यह है कि घायल पति-पत्नी दहशत के मारे घर छोड़कर भाग गए है। उक्त प्रतिद्वंद्वी लोग गुंडा प्रवित्ति के है और हाल ही में लगे लॉकडाउन के बाद मुंबई से आए हुए है।
गोपीगंज थाना मौन – महिला ने जहां भदोही पुलिस एसपी से गुहार लगाते हुए उक्त लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई हेतु मांग की है, वहीं महिला गीता देवी द्वारा दिये गए ज्ञापन के बाद एसपी ने गंभीरता को देखते हुए जांच कर कार्यवाई करने का लिखित आदेश गोपीगंज पुलिस स्टेशन को दिया है। ऐसा बताते हुए उक्त महिला गीता देवी कहती हैं कि इसके बावजूद अभी तक न ही पुलिस ने केस दर्ज किया और न ही कोई कार्यवाई की गई। जबकि एसपी को दिए एप्लिकेशन की जानकारी विपक्षी लोगो को मिली तो सभी बौखला गए और अब दोनों को जान से मारने के लिए खोज रहे है। लेकिन पुलिस मामले को लेकर उदासीन बनी हुई है, जिसके बाद उक्त गुंडों द्वारा खूनी खेल खेले जाने की संभावना प्रबल हो गई है।इस घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
पीटकर पति को भी कर चुके है घायल – महिला ने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि इसके पहले 20 मई को जब उसके पति घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी लेने गए थे। उसी दरम्यान इन लोगों ने ईट पत्थर से व लात घुसो से पीटकर उन्हें घायल कर दिया था। जिसका मामला भी गोपीगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज है लेकिन पुलिस विपक्षी पार्टी के दबाव में उन पर कोई कार्यवाई नही कर रही है, जो खुलेआम घूम रहे है। और अपने फेलबेजा से बाज नही आ रहे है और दंपत्ति को जान से मारने की धमकी दे रहे है।
