पुर्वांचल – यहां ‘गजेड़ियों’ की ‘तलब’ मिटाते रहेगें ‘बाबूसाहब’, गंगातट पर ‘जारी’ है यह काम…पुर्वांचल के केंद्र में बसे भदोही जनपद की फिजा निराली है. यहां ‘चिलमन’ के दम पर भी राजसीठाट चलता रहा है। खैर..इन दिनों सेमराध वाले गांजा तस्कर तो अब नया नुस्खा इजात कर रहे हैं. पुलिस के बढ़ते शिकंजे से बाहरी गांजा लाकर तस्करी करने में खतरा ज्यादा है. शायद इसीलिए कोने-खखरवटे छोड़िये बल्कि राजसीठाट में द्वार पर भी गांजा के पौधे ऊँपजाकर लहलहवा रहे हैं।
गौरतलब है कि भदोही जनपद में जहां पहले बड़ी-बड़ी गांजा की खेप पकड़ी जाती रही है, वहीं जनवरी के दौरान पूर्वांचल में गांजे की तस्करी करने वाले तीन अंतरप्रांतीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जोकि ओडिशा से गांजा मंगाकर प्रयागराज, भदोही, वाराणसी सहित कई जनपदों में सप्लाई करते थे। इनके पास से पुलिस ने 6 लाख रुपए मूल्य का एक क्विंटल गांजा, मार्शल गाड़ी और इंडिका कार को पुलिस ने बरामद किया था। ऐसी ही एक बड़ी कार्यवाही भदोही जनपद अंतर्गत ऊंज पुलिस की टीम के द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती दिवस पर गांजा तस्कर शशि कुमार शुक्ला निवासी-अनई थाना बडागांव जनपद वाराणसी मय उसके साथी कपूर चन्द्र उर्फ परानू पुत्र स्व. मोती लाल ग्राम सुभाष नगर (चक प्रेम गिरी) थाना ऊँज जनपद भदोही को गिरफ्तार करके किया था, जिन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 45 किलोग्राम गांजा व इन्डिका कार नं. यूपी 65 ए ई 6272 बरामद करके जप्त किया था।
गंगातट पर खेती – भदोही जनपद के थाना कोईरौना अंतर्गत सेमराध के महमदपुर व आसपास के गांवों में एक गांजा तस्कर सबसे सक्रिय माना जाता है. यह तथाकथित तस्कर नाम से नहीं बल्कि गजेड़ियों में ‘बाबूसाहब’ नाम से प्रचलित हैं। फिलहाल पिछले कई महीनों से पुलिस का पहरा बाहर से आने वाली खेप पर है। यह देख गंगातट की तराई में कोने-खोखरवटे गांजा की फसल उगाई जा रही है। ऐसी चर्चा क्षेत्र में बढ़़ती जा रही है। एक रईस गजेड़ी की मानें तो गांजा तस्कर ‘बाबूसाहब’ गजेड़ियों की तलब मिटाते रहेगें। विश्वस्त सुत्रों के हवाले से एक तस्वीर भी ‘सशक्त समाज न्यूज’ को मिली है, जिसमें तथाकथित ‘बाबूसाहब’ के द्वार गांजा का पौधा लहलहा रहा है।
पुलिस है बेखबर – इस संदर्भ में ‘सशक्त समाज न्यूज‘ ने स्थानीय थाना प्रभारी संजय राय से संपर्क किया तो उन्होंनें जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन यह भी मजबूती से कहा कि क्षेत्र में यदि ‘गांजा तस्कर’ या उसकी फसल उगाने वाले सक्रिय हैं तो जल्द ही शिकंजा कसा जायेगा और ठोस कार्रवाई की जाएगी।
