भदोही जिला यूं तो ‘डालर नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध  है लेकिन कभी ‘फूलन देवी’ जैसी सांसद से भी चर्चा में विख्यात हुआ जनपद, आजकल ‘यशस्वी’ जैसे युवा ‘क्रिकेटर’ की ‘वजह’ से राष्ट्रीय ‘चर्चा’ में है। फिलहाल सोमवार को भदोही के भाजपा विधायक परिवार को लेकर चर्चा में है। सोमवार को महादेव की नगरी ‘काशी’ से एक महिला भदोही एसपी के द्वार पहुंची..जहाँ उसने भाजपा विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी एवं उनके परिजनों पर यौन शोषण व मानसिक उत्पीड़न का गम्भीर आरोप लगाया है।  ‘न्यूज डेस्क’ व ‘भदोही ब्यूरो’ संतोष तिवारी के साथ पढ़िये यह धारावाहिक..आखिरकार क्या है मामला क्योंकि इस मामले का ‘मकड़जाल’ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से महादेव की नगरी ‘काशी’ होते हुये ‘काशी-प्रयाग मध्य’ के भदोही से लथपथ रहा और आखिरकार भदोही में न्याय के लिये उक्त पीड़िता ने औपचारिक खुलासा कर दिया…

उत्तर प्रदेश के काशी-वाराणसी निवासी एक महिला ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक भदोही कार्यालय पहुंच कर अपना प्रार्थना पत्र सौंपा। पीड़ित महिला ने मीडिया कर्मियों को सनसनीखेज तस्वीरें सौपते हुये पीड़ात्मक दास्तान सुनाई…इस मामले में उक्त महिला ने विधायक समेत सात लोगों को आरोपी बनाया है। विधायक परिवार पर लगे कुकर्म के आरोप से एक बार ‘सेंगर कांड’ जैसी घटनाओं की चर्चा तेज हो गई है।

गौरतलब है कि काशी-वाराणसी निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह को दिए गए प्रार्थना पत्र में ‘कुकर्म कथा’ का ‘स्टेप बाई स्टेप’ जीक्र करते हुये कहा है कि ‘भाजपा विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप से छह साल पूर्व मुलाकात ट्रेन में हुई थी। इसके बाद में हमारी और विधायक के भतीजे की नज़दीकी बढ़ने के बाद उसने मुझसे शादी का झांसा देकर भदोही और काशी-वाराणसी सहित मुंबई होटलों में बलात्कार किया।’ महिला का आरोप है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो टाला जाता रहा है। महिला ने सबसे बड़ा आरोप लगाया है कि यूपी में 2017 के विधान सभा चुनाव के दौरान भदोही शहर के ‘ग्लोरी होटल’ में उसे एक माह तक रूकाया गया। इस दौरान उसके साथ लगातर जहां विधायक के बेटे भतिजे ने बलात्कार किया, वहीं भाजपा से वर्तमान विधायक रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी ने भी जोर-जबरदस्ती किया था।

इस दौरान महिला ने यह भी दावा किया कि विधायक के भतीजे मुख्य आरोपी संदीप के साथ विधायक के बेटे और करीबियों ने भी बलात्कार किया। उसके साथ 2014 से यह सिलसिला चल रहा है। कई बार संदीप ने उसे वाराणसी से गाडि़यां भेजकर भी बुलाया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक भदोही राम बदन सिंह ने बताया है कि महिला का प्रार्थना पत्र मिला है। यह 2014 का मामला है। पुलिस मामले की जांच करेंगी, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच एएसपी भदोही को सौप दी गई है।

‘सशक्त समाज’ न्यूज नेटवर्क के पास इस मामले की ‘दो दर्जन’ से ज्यादा ‘आडियो रिकार्डिंग’ व सनसनीखेज तस्वीरें उपलब्ध है..पढ़ते रहिये ‘उपरी सतह’ पर संलग्न विडियो न्यूज के साथ धारावाहिक ‘कुकर्म कथा’..✍️

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES