उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में राज्य स्तरीय ठगहारों ने इंट्री मार दिया है, जिससे गोपीगंज थाना क्षेत्र के बेरासपुर गांव में कई लोग ठगी के शिकार हो गये। टीवी, फ्रीज की लालच दिन-दहाड़े में ठगे गये लोग अब हाय-तौबा मचा रहे हैं लेकिन पुलिस इस मामले से बेखबर है।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को एक व्यक्ति बेरासपुर गांव में आया और लकी ड्रा के नाम पर लोगो से कूपन खुलवाया, जिसमें कूपन में सामान के नाम पर 300 रूपये तथा बड़े सामान के दाम का 10% लेकर अगले दिन सामान पहुचाने की बात कही। यह बात सुनकर पूरे गांव मे लोग इस स्कीम का फायदा लेने के लिए उसे मुंह मांगी रकम दे दिये और शुक्रवार को उसका आने का इंतजार करते रहे लेकिन वह ठगहारा बेरासपुर में न आया। ठगहारा लोगो का पैसा लेकर रफूचक्कर हो गया, जिससे दिन-दहाड़े ठगी से शिकार लोग काफी चिन्तित है। उसने जो मोबाइल नंबर 8932984387 बताया था, वह लगातार बंद आ रहा है। उसकी गाड़ी का नंबर UP 63 F 3292 है।
ठगी के शिकार हुये लोग बता रहे हैं कि उस व्यक्ति ने अपना नाम विजय प्रजापति बताकर लक्ष्मी कार्पोरेशन कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि यह कम्पनी का आफर चल रहा है। यह भी बताया कि यह कम्पनी अहमदाबाद की है। और इसकी शाखाएं लखनऊ, वाराणसी, रीवां, सतना और हरिद्वार में भी है। विजय कुमार ने अपना घर चुनार मिर्जापुर बताया था। ठगे गये लोगो में भगेडूराम प्रजापति, कडेदीन प्रजापति, राजन और चेंघई प्रजापति समेत कई लोग शामिल है। इस ठगी की घटना से क्षेत्र में विभिन्न तरह की चर्चायें चल रही है।
