उत्तर भारतीय महासंघ भाण्डुप द्वारा मारुति मंदिर लेक रोड भाण्डुप पश्चिम मे मंगलवार (14 जनवरी) से संगीतमय ‘सुन्दर काण्ड पाठ’ के आयोजन के साथ भव्य ‘पंच दिवसीय’ श्री राम कथा शुभारंभित हुई, जहां हजारों श्रीराम भक्तों की उपस्थिति इस धार्मिक आयोजन के दौरान होने वाली है।

गौरतलब है कि पिछले पाँच वर्षों से निरन्तर धार्मिक कथा व सांस्कृतिक आयोजन यहां धर्म अनुयायी करते आ रहे है, पाँच दिवसीय श्रीराम कथा का समापन रविवार 19 जनवरी को होगा। श्रीराम कथा व्यासपीठ पर सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री शिवाकांत मिश्रा ‘सरस’ काशीवाले वाले विराजमान होकर संगीतमय सत्संग से जीवनोद्धार मार्ग पर प्रकाशित करेगें। श्रीराम कथा की संयोजिका अधिवक्ता योगिता अनुपम दुबे है। संस्था के अध्यक्ष मंगला शुक्ला समेत आयोजक डा. सदानंद मिश्रा, सदाशिव चतुर्वेदी, लाला सिंह, अवधेश शुक्ल, अनुपम दुबे, के आर सिंह, दिपक सिंह, अरुण मिश्रा, लवकेश दुबे, एच एन सिंह, रंजीत सिंह, संजय शर्मा, अधिवक्ता रविन्द्र सिंह आदि ने जनमानस सेे भारी से अत्यधिक संख्या मे पहुंच कर श्रीराम कथा का रसपान करने हेतु अपील की है।

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES