उत्तर प्रदेश के काशी-प्रयाग मध्य अंतर्गत भदोही जनपद में बालिकाओं को आत्मरक्षा कला से निपुण किया जायेगा, जिसके लिये अनुदेशक शिक्षकों ने आत्मरक्षा के गुर सीखना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नियुक्त शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों को 15 दिवसीय जूडो-कराटे ताइक्वांडो का प्रशिक्षण जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट ज्ञानपुर में प्रारंभ हो गया, संपूर्णानंद स्टेडियम वाराणसी से कराटे ट्रेनर अनिल कुमार पाल, जूडो प्रशिक्षक आकाश, मनीष भारद्वाज एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक सूरज भारद्वाज ने आत्म सुरक्षा से संबंधित बारीकियों के बारे में बताया। जिसमें वार्मअप, खजुसी, तैसवाकी, सो-नागी,आदि की बेसिक फिजिकल, जानकारी को सिखाया और बताया।

बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक त्रिभुवन नाथ पांडे की मानें तो 15 दिवसीय प्रशिक्षण लेकर अनुदेशक अपने न्याय पंचायत के 2 विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे। इसके लिये अनुदेशक आत्मरक्षा कला की ट्रेनिंग ले रहे हैं। आत्मरक्षा कला की निपुणता से बालिकायें सशक्त होगी, जिससे काफी हद तक सामाजिक परिदृश्य भी बदलेगा। इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक मनोज कुमार उपाध्याय,अनुदेशक शिक्षक जे.पी. त्रिपाठी, दिव्या गोस्वामी, जितेंद्र तिवारी, अखिलेश शुक्ला विजय सिंह, नवीन सिंह, प्रभात यादव, मिथिलेश पांडे, शशि यादव, महेंद्र कुमार यादव, अरुण यादव,अनुदेशक जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह,उपस्थित रहे।

प्रेस विज्ञप्ति, प्रतिक्रिया sashaktsamaaj@gmail.com पर भेजिये, हिंदी Text टाईप किया हुआ आमंत्रित….