उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद अंतर्गत ओझापुर गांव में यूं तो महायज्ञ में बैठे ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा दो दिन पूर्व सड़क व ग्राम प्रवेशद्वार सहित अन्य जनसुविधा योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान इस गांव पर वर्षों से मंडराते शुद्ध पेयजल संकट के भूत को उतारने की योजना भी तैयार कर दी।

गौरतलब है कि भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधान सभा के डीघ क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या है। कई गांवों में आर्सेनिक से प्रभावित पानी निकलने के कुछ घंटों के अंदर ही पीला पड़ जाता है। इससे ग्रामीण परेशान रहते हैं। इसी समस्या से ओझापुर गांव भी पीड़ित था लेकिन दो दिन पूर्व जनसुविधाओं का उद्घाटन करते हुये जो आश्वासन ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने दिया था उसे महायज्ञ स्थल पहुंचते ही बृहस्पतिवार को पूरा कर दिया। ज्ञानपुर विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर ज्ञानपुर तहसील के इस गांव में दो सोलर वाटर पंप लगवाने के लिए संस्तुति की है। एक पंप की लागत जीएसटी समेत 3.25 लाख रुपये आएगी। दोनों पंप लगाने में साढ़े छह लाख रुपये खर्च होंगे। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को दूषित पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। सोलर वाटर पंप लग जाने से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगेगा।

कोटि-कोटि नमन – ग्राम सभा ओझापुर के सर्वागणीय विकास कार्य में जुटे ग्राम प्रधान सुनील तिवारी ने जनसुविधाओं के उद्घाटन कार्य पर पहुंचे ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा का जहां जोरदार आयोजन मंच से स्वागत किया था, वहीं सार्वजनिक विकास कार्यों में प्रोत्साहन व संरक्षण-संरचना में महत्वपूर्ण निभाने हेतु विधायक को कोटि-कोटि नमन किया था।

पिछली खबर 👉ज्ञानपुर विधायक के ‘हाता’ में ३५-३५ किलो का कोहड़ा, जानिये आखिर क्यों बना चर्चा का विषय