एक स्कूल टीचर हवस की आग में इस कदर अंधी हुई कि गुरू-शिष्य के रिश्तों की मर्यादा को ही शर्मसार कर दिया। 32 वर्षीय इस महिला ने अपने ही नाबालिग स्टूडेंट के साथ जबरन शारीरिक संबंध बना डाले। इतना ही नहीं, यह महिला प्रेगनेंट हो गई और एक बच्चे को भी जन्म दिया। महिला के पहले दो बच्चे है और अपने पति को छोड़ चुकी है। यह मामला इंग्लैंड का है और आरोपी टीचर हेलेन कार्टराइट (Helen Cartwright) के खिलाफ कोर्ट में केस चल रहा है। स्थानीय कोर्ट ने माना कि इस तरह के संबंध गैर कानूनी है। कोर्ट ने इस पूरे वाक्ये के लिए जहां टीचर को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं महिला ने भी कबूल किया कि उसने कुछ समय पहले नाबालिग छात्र के साथ शारीरिक सं’बंध बनाए थे।
डेली मेल के मुताबिक पता चला है कि दोनों के बीच काफी समय से आपसी संबंध बनाए जाते रहे थे। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन सहित अन्य छात्रों को भी थी। मगर यह सच्चाई उस समय सामने आई जब हेलेन बच्चे की मां बनी। 15 वर्षीय स्टूडेंट और टीचर हेलेन कार्टराइट का बच्चा अब पांच माह का हो चुका है और पूरी तरह से स्वस्थ है। इस मामले में अदालत ने टीचर को फटकार लगाते हुए 10 वर्ष तक सेक्स ऑफेंडर की लिस्ट में डाल दिया है।
