राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पंडित अंबरीश तिवारी के नेतृत्व में एक बैठक जिला कार्यालय छतमी में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से केंद्र NRC एनआरसी एवं CAB सीएए नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून के समर्थन में चर्चा की गई।

प्रेस विज्ञप्ति, प्रतिक्रिया sashaktsamaaj@gmail.com पर भेजिये, हिंदी Text टाईप किया हुआ आमंत्रित….

संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष अम्बरीष तिवारी ने कहा है कि ‘देश के जो सच्चे मुसलमान है उन्हें इस नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून से डरना नहीं चाहिए क्योंकि उन्हें उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया गया है।  इस कानून से डर उन्हें ही है, जो घुसपैठियों की तरह देश में निवास कर रहे हैं और आतंकी साजिश में आए दिन शामिल हो रहे हैं। ये जो उपद्रव देश के कोने-कोने में अराजक तत्वों द्वारा किया जा रहा है यह दुखद है। जो भी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी इस मसले पर सेंक रही है वे अपने आने वाले दिनों को और भी खराब कर रही है। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा क्योंकि देश का सच्चा हिन्दू और मुसलमान मिलकर उन्हें मुहतोड़ जवाब देगा । आगे श्री तिवारी ने स्पष्ट कहा कि संगठन परिवार इस नागरिकता संशोधन कानून का पुरजोर समर्थन करता है और जरूरत पड़ी तो हम सभी रोड पर उतरकर समर्थन करेंगे। इस बैठक में कमल तिवारी,अखिल तिवारी ,राजकुमार दीक्षित,अमित मिश्रा,धनजंय दीक्षित, हरीकृष तिवारी,विष्णुकांत पांडेय,भरत मिश्रा,प्रकाश शुक्ला,आदर्श तिवारी,चंद्रेश तिवारी,विनीत शुक्ला,सहित सभी लोग उपस्थित रहे।

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES