उत्तरप्रदेश में पुलिस अधिकारी ‘सीओ’ को धमकाने वाली ‘मंत्री साहिबा’ पर मुश्किले बढ़ गई है। ऑडियो वायरल होने के बाद ‘मंत्री’ स्वाति सिंह ही नहीं बल्कि ‘घोटालेबाज’ पर आफत मंडराती नजर आ रही है। ‘सीएम योगी’ स्वंय एक्शन में आ गये हैं, जहां ‘मंत्री साहिबा’ को फटकार लगाने के साथ योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब किया है।

गौरतलब है कि बिल्डर पर से केस वापस लेने के लिए मंत्री स्वाति सिंह ने कैंट सीओ को धमकाया और केस वापस लेने को कहा। इस मामले में विपक्ष द्वारा झकझोरन शुरू जारी है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर तत्काल प्रभाव से स्वयं मामले जांच रिपोर्ट मंगाते हुये भ्रष्टाचारियों को मानों सावधान कर दिया कि घोटालेबाज व भ्रष्टाचारियों को बचाने विधायक-मंत्रियों की खैर नहीं है।

प्रतिक्रिया sashaktsamaaj@gmail.com दीजिये और हिंदी में होने पर सशब्द प्रकाशित किया जायेगा….

विपक्ष का हमला – प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि यूपी में भाजपा सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। ये “ऊपर” कौन है जो चाहता कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई न हो। उन्होंने घोटालों के नाम गिनाते हुए कहा कि DHFL-पीएफ घोटाला, सिडको-PF, होमगार्ड वेतन घोटाला, LDA घोटाला। इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

भदोही प्रतिष्ठान – ईंट, सीमेंट या बालू नहीं, ‘ठेकेदारों’ को ‘सता’ रहा ‘१० करोड़’ की ‘जांच’ का ‘भूत’.!

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES