हिंदी भाषी जनता परिषद’ द्वारा ‘विद्यार्थी गौरव समारोह’…

दिल्ली दरबार में जब युवा सांसद डा. श्रीकांत शिंदे पहुंचते हैं तो नये भारत का दर्पण अन्य यूपी-बिहार के सांसदों को जरूर करना चाहिए। ऐसा कर्मभूमि बसे उत्तर भारतीय समाज के युवा ही नहीं बल्कि अपितु बुजुर्गों की जुबानी है। खैर..हिन्दी भाषी जनता परिषद द्वारा पिछले 26 वर्षो की तरह इस वर्ष भी हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में ‘विद्यार्थी गौरव समारोह’ का आयोजन किया गया है, जहां 10वीं की परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि बतौर शिक्षित समाज के दर्पण व ‘सशक्त समाज’ के प्रहरी डा. श्रीकांत शिंदे के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्रों के कई गणमान्य उपस्थित रहे। हिन्दी भाषी जनता परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ दुबे, कार्याध्यक्ष इंदुप्रकाश चौबे एवं महामंत्री त्रिलोकीनाथ जायसवाल, मदन गुप्ता आदि पदाधिकारियों द्वारा शैक्षणिक आयोजन प्रोत्साहित करने पहुंचे अतिथियों का भी विशेष सम्मान किया गया। डोंबिवली (पूर्व) सर्वेश सभागृह में शनिवार की शाम संपन्न विद्यार्थी गौरव समारोह में मुख्य अतिथियों में सांसद डा. श्रीकांत शिंदे द्वारा 10वीं की परीक्षा में उच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सत्कार किया व हिन्दी भाषी जनता परिषद के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर मनपा उपमहापौर रमाकांत माड़वी, शिवसेना डोम्बिवली प्रमुख राजेश मोरे, डॉ नरेश चन्द्र, बीआर त्रिपाठी, डॉ अमित घाणेकर, सदानंद तिवारी सहित कई  गणमान्य उपस्थित थे, जिनको आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया और अतिथियों के हाथों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृतिचिन्ह एवं शिक्षण सामिग्री देकर सम्मानित किया गया। कंडोमपा अंतर्गत हिन्दी विद्यालयों में सबसे अधिक 10 वीं में 95% अंक प्राप्त करने वाले कई छात्राओं को सम्मान के साथ पुरस्कृत किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनका उत्साह बढ़ाया, हिन्दी भाषी जनता परिषद के पदाधिकारी विश्वनाथ दुबे, इंदुप्रकाश चौबे,रामकृपाल दुबे,सुभाष यादव,राजेन्द्र सिंह,मदन गुप्ता,त्रिलोकीनाथ जायसवाल, मनोज तिवारी,शाहीभूषन दुबे,नन्दलाल चौबे,राकेश सोनी,शंभू एस.दुबे,कन्हैया दुबे, नरेंद्र दुबे,दिनेश दुबे ने गणमान्यों का सम्मान किया, कार्यक्रम में सामाजिक, राजनैतिक, व्यापारिक क्षेत्रों के गणमान्यों के साथ पत्रकार एवं विद्यार्थियों के पालक उपस्थित थे।न्यूज ब्यूरो – सुरेश चौहान

भदोही कंठ (०४) – भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के समर्थन में कूदा विधायक, भ्रष्टाचारियों के निशाने पर.!

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES