ठाणे महापौर मिनाक्षी शिंदे को दाऊद गैंग के गुर्गे ने धमकी दी है, जिसकी शिकायत कापूरबावड़ी पुलिस थाने में की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच पुलिस ने खुलासा किया है कि जिस मोबाईल से शिंदे को धमकी दी गई है उसका सिम मुंब्रा में रहनेवाले किसी व्यक्ति के नाम पर है। जबकि एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस ने कब्जे में लिया है। दूसरी ओर शिवसेना की महिलाओं ने उक्त धमकी के खिलाफ पुलिस आयुक्तालय जाकर विरोध जताया तथा ज्ञापन दिया। इस विरोध आंदोलन में तृतीयपंथी भी शामिल थे।
पुलिस आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि शिकायत के बाद भी महापौर को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई। दूसरी ओर कापूरबावड़ी पुलिस ने इस बात का पता लगा लिया है कि जिस मोबाईल से महापौर शिंदे को धमकी दी गई उसका नंबर ७३०४७२५७०९ है। मोबाईल में उपयोग किया गया सिम मुम्ब्रा परिसर के रहनेवाले किसी व्यक्ति का है। लेकिन उसका उक्त अपराध में किसी तरह का हाथ नहीं है। दूसरे व्यक्ति के नाम से सिममकार्ड लेकर महापौर शिंदे को धमकी दी गई है। वैसे इस मामले में पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है। शिवसेना महिलाओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि असली आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा उनका विरोध आंदोलन और अधिक आक्रामक होगा।
