काशी-प्रयाग मध्य – सितंबर से शुरू होने वाले मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए बुधवार को तहसील सभागार में विधान सभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। तीन चरणों में चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के 476 बीएलओ ने भागीदारी की। उपजिलाधिकारी अभय कुमार पांडेय बीएलओ को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए निर्वाचन आयोग की मंशा से अवगत कराया। कहा कि 30 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची का अवलोकन कर मृतकों का नाम निकाला जाए। इसके अलावा जिन लोगों को दो स्थानों पर नाम अंकित है उन्हें भी सूची से बाहर किया जाय।..