मुंब्रा के सील डाकघर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । ये आरोपी ट्रांसफार्मर से कॉपर कॉइल की चोरी करते थे इन आरोपियों का नाम प्रकाश उर्फ धीरज राज बहादुर सिंह 24 वर्ष , शाशी उर्फ राजू मेंडीस ढोले 40 वर्ष ,आशीष मोहनलाल गुप्ता 24 वर्ष ,अभिषेक प्रदीप लार्ड 25 वर्ष ,फरहान दाऊद शेख 23 वर्ष, मुकेश रामनंद चौधरी 39 वर्ष, इन आरोपियों के पास से 450 किलो वजन का कॉपर कॉइल व् एक्सेंट कार और चोरी करने वाले रिंच पाने पकड़ सहित 5 लाख 40 हजार 250 रुपए कीमत का माल डाकघर पुलिस ने बरामद किया है । यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत जाधव ने एक पत्रकार परिषद के माध्यम से दी।न्यूज By – प्रमोद कुमार