• कल्याण-डोंबिवली महानगरपलिका के स्थायी समिति के सभापति दीपेश म्हात्रे ने रेलवे से मांग किया है कि पुल बन्द होने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था जरुरी है, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के अब कंडोमपा अंतर्गत विभिन्न असुविधाओं से जनमानस जकड़ उठा है।                                               गौरतलब है कि कल्याण डोंबिवली के नागरिक पहले से ही ट्रैफिक समस्या से परेशानी झेल रहे हैं और अब धोखादेह बताकर रेलवे ने शहर का कोपर रेलवे पुल २८अगस्त से बंद कर रही है। इसके साल भर पहले पत्री पुल, लोकग्राम ओवरब्रिज रेलवे बंद कर चुकी है। जिसका कार्य प्रगति पर नहीं है महात्रे ने कहा कि पुलों को बंद करने से यहाँ के नागरिक बंधक बन जायेंगे। रेलवे प्रशासन से सभापति ने मांग किया है कि हमें स्थिति से उबरने के लिए वैकल्पिक ब्यवस्था जरूरी है रेलवे यदि हमें मंजूरी दे तो महानगरपालिका ६ माह में समांतर पुल बना देंगे तथा तब तक कोपर पुल से लाईट व्हीकल को आवागमन की मंजूरी दे। कडोंमनपा में सभापति दिपेश म्हात्रे बताया कि हमने इसके रेलवे के मुंबई मण्डल प्रबंधक को एक निवेदन पत्र देकर आग्रह किया है। हमने इसके लिए २४ मीटर लंबाई का डीपीआर तैयार करने हेतु शहर अभियंता निवेदन पत्र दिया है। शहर के नागरिकों को आवागमन के सुगम उपाय हों इसके लिए कल्याण के सांसद श्रीकांत शिंदे, को भी निवेदन देकर आग्रह किया है। इस रेलवे उड़ान पुल के लिए हमने अपने क्षेत्र के १८पार्षदों का करीब १०करोड़ रूपया का खर्च देने को तैयार रखा है। ठाकुर्ली रेलवे फाटक रेलवे पहले ही बंद कर चुकी है। ऐसे मे शहर के पश्चिम क्षेत्र के नागरिकों के लिए आवागमन एक बड़ी समस्या बन गई है। पुल की अपेक्षा सीधा समांतर पुल के निर्माण की हमारी तैयारी है। हमने अपने बजट मे भी इसके लिए वित्तीय प्रावधान किया है। रेलवे नागरिकों के हित मे हमे मंजूरी दे ऐसा आग्रह शिवसेना नगरसेवक व स्थायी समिति सभापति दिपेश म्हात्रे किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रमोद कुमार

Advertisement https://youtube.com/@BMB-TIMES