हनुमानजी महराज के सपूतों को निमंत्रण देते हुये ‘सशक्त समाज’ परिवार ने दिव्य हर्ष जताते हुये बताया है कि विगत् वर्षों की तरह इस वर्ष भी ‘दक्षिणमुखी श्रीहनुमान मंदिर’ _काशी-प्रयाग मध्य_ प्रांगण बसे हनुमंत के सानिध्य में मैहर धाम यात्रा आयोजित है। मुंबई सहित विभिन्न शहरों के हनुमान भक्तों एवम् मँइया सपूतों द्वारा यह संयुक्त मिलन-भक्तिभाव सेवाभावी आयोजन है। ध्वजवाहकों से निवेदन किया है कि निमंत्रण स्वीकारते हुये सपरिवार दर्शनीय उपस्थिति के साथ गांव-समाज के मँइया भक्तों का नेतृत्व करते हुये हनुमानजी महराज के साथ मैहर धाम पहुंचे। डा. बालकृष्ण मिश्र के शास्त्रार्थ मार्गदर्शन एवम् राष्ट्रीय कवि देवराज मिश्र के आयोजन संरक्षण में ‘एक माँ भगवती सपूत’ के विशेष सहयोग से हनुमानजी महराज के सानिध्य में पिछले वर्ष दिव्य संयुक्त आयोजन संपन्न हुआ था। जहां ११०० मँइया भक्तगणों हेतु सपरिवार दर्शनार्थियों’ द्वारा आयोजन में ठहरनें की व्यवस्था, संगीतमय रात्रि जागरण, महाप्रसाद भंडारा सहित सर्व सेवाभावी व्यवस्था विगत् वर्षों की तरह निशुल्क है।
मिर्जापुर एवम् विंध्यवासिनी धाम से…. काशी-प्रयाग मध्य से पिछले वर्ष उपस्थित हुये सैकड़ों भक्तगणों ने आपसी मंथन उपरांत ३० अक्टूबर को मिर्जापुर से ‘मुंबई मेल’ एवम् विंध्याचल से ‘महानगरी एक्सप्रेस’ में सैकड़ों माँ भक्तगणों के साथ सवार होने का निर्णय लिया है। कुछ लोगों ने सुगम सुविधा हेतु स्लीपर में कंफर्म टिकट रिजर्वेशन भी करवा लिया, यहां से जत्था में आप भी जनरल लेकर सिर्फ शामिल हो जाइये। यहां रात्रि जागरण में सपरिवार मँइया भक्तगणों संग सम्माननीय भी झूमते हैं।