विपुल पाण्डेय कि ख़ास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को कांवड़ यात्रा की जोरदार तैयारी का आदेश दे दिया है, जिसमें फूहड़ गीतों का तर्ज पर बजाने की अनुमति नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री ने स्पष्टतौर कहा है कि यात्रा के दौरान डीजे बंद नहीं होंगे लेकिन सिर्फ भजन बजाने की ही अनुमति होगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने थरमोकोल और प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर जहां रोक लगा दिया है, वहीं कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करने की हिदायत संबधित अधिकारियों को देते हुये प्रयागराज के कुंभ महोत्सव की तर्ज पर कांवड़ यात्रा की तैयारी किये जाने का आदेश भी दिया है। इतना ही नहीं बल्कि अधिकारियों को उनके इलाके में शिव मंदिरों की पहचान करने और वहां पेयजल, स्वच्छता, बिजली और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि यात्रा के दौरान डीजे बंद नहीं होंगे लेकिन सिर्फ भजन बजाने की ही इजाजत होगी, फिल्मी गाने कतई नहीं चलेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से उन परेशानियों को चिन्हित करने को कहा जो कांवड़ यात्रा के दौरान आड़े आ सकती हैं। कांवड़ यात्री बिना किसी परेशानी अपनी सुखद यात्रा पूरी कर सकें इसके लिए जोन, जिला और मंडल स्तर पर विभागीय बैठकें करने और आपस में तालमेल बिठाने का आदेश दिया गया है।
*हेलिकाप्टर से होगी पुष्प वर्षा…*
एक महीने तक चलने वाली कांवड़ यात्रा 17 जुलाई को शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि कांवड़ यात्रियों पर हेलिकॉप्टर से फूल और पंखुड़ियां बरसाने का बंदोबस्त किया जाए। लोकभवन में आयोजित एक बैठक में ये सभी निर्देश जारी किए।